Sun, 24 Apr 2016
कटेया प्रखंड में मतदान कर्मियों के लिए तीन कलस्टर सेंटर बनाया गया है। इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी धीरज कुमार दुबे ने बताया कि प्रखंड के मध्य विद्यालय गौरा कलस्टर केंद्र पर गौरा, अमेया, रूद्रपुर, भेड़िया पंचायत तथा कन्या मध्य विद्यालय कटेया केंद्र पर पड़रिया, बैकुंठपुर, बगहीं रामदास व पटखौली पंचायत, जबकि मध्य विद्यालय बेलहीं खास केंद्र पर बेलहीं खास, बैरिया व करकटहां पंचायतों के मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर से पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।