Gopalganj News: पानी तलाशने में दमकल का निकल रहा दम

अभी शुक्रवार की ही बात है। कटेया के पड़रिया टोला हतवां चौर में गेहूं के खेत में आग लग गयी। लेकिन सूचना मिलने पर दमकल के साथ फायर बिग्रेड के कर्मी जब तक पहुंचते तब तक 25 बीघा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। इसके दो दिन पहले विजयीपुर में आग लगने से तीस एकड़ में गेहूं की फसल जल गयी। यहां भी दमकल तब पहुंची जब आग पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया।

गर्मी बढ़ने के साथ ही अनुमंडल क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ गयी हैं। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल के साथ फायर बिग्रेड के कर्मी मौके पर पहुंचते भी हैं। लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। ऐसे में अब लोगों का विश्वास अग्निशमन विभाग से उठाता जा रहा है। इधर फायर अग्निशमन विभाग की अपनी समस्याएं हैं। कर्मचारी से लेकर सभी संसाधन होने के बाद भी पानी इनके लिए परेशानी बनी हुई है। अग्निशमन विभाग के पास पानी की व्यवस्था नहीं होना भारी पड़ रहा है। पानी की तलाश में ही दमकल का दम निकल रहा है।

हथुआ अनुमंडल परिसर में बीस मई 2011 को अग्निशमन विभाग का अनुमंडलीय स्तरीय कार्यालय स्थापित किया गया। अनुमंडलीय स्तरीय कार्यालय खोलने के बाद दो बड़ी अग्निशमन गाड़ी तथा एक मिश्र टेक्निोलोजी गाड़ी उपलब्ध करायी गयी। एक बड़ी गाड़ी में पांच हजार लीटर पानी भरने की क्षमता है। प्रत्येक गाड़ियों पर चार चार सिपाही भी तैनात कर दिये गए। गैस, बिजली, डीजली और पेट्रोल से लगी आग बुझाने के लिए फूम केमिकल के 25-25 लीटर के दस ड्रम भी यहां उपलब्ध है। लेकिन सभी संसाधन उपलब्ध कराने के बाद भी दमकल में भरने के लिए पानी की व्यवस्था यहां नहीं की गयी। अब पानी की कमी ही दमकल के साथ ही आम लोगों पर भी भारी पड़ने लगी है। अग्निशमन प्रभारी धर्मदेव सिंह बताते हैं कि पहले तालाब, कुआं से दमकल में पानी भर लिया जाता था। लेकिन इस बार बारिश नहीं होने से तालाब से लेकर गांवों में स्थिति कुआं सूख चुके हैं। वे कहते हैं कि अब दमकल में पानी भरने के लिए यहां स्थित कोल्ड स्टोरेज वालों की मिन्नत करनी पड़ी है। ऐसी स्थिति को देखते हुए एक दमकल भोरे प्रखंड मुख्यालय में रखा गया है। लेकिन इसके बाद भी दमकल में पानी भरने की समस्या बनी हुई है। वे कहते हैं कि सबसे अधिक परेशानी तब होती है जब आग बुझाने के दौरान दमकल का पानी खत्म हो जाता है। वापस कोल्ड स्टोरेज आकर पानी भरने तथा फिर घटनास्थल पर पहुंचने में ही एक दो घंटा निकल जाता है। हालांकि अभी अनुमंडल परिसर में सामुदायिक भवन में अग्निशमन का कार्यालय चल रहा है। इसके लिए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। भवन अ‌र्द्धनिर्मित अवस्था में हैं। शायद कुछ महीने में भवन भी बनकर तैयार हो जाए। लेकिन दमकल में पानी भर सके, इसके लिए बोरिंग कराने की तरफ आज तक ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में पानी की तलाश करने में ही दमकल का दम निकल रहा है।

Ads:






Ads Enquiry