Gopalganj News: मारपीट में महिला सहित पंद्रह लोग घायल

थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग गांवों में हुई मारपीट में सात महिला सहित पंद्रह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के करकटहां गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हो गयी। इस मारपीट में एक पक्ष के विनोद गुप्ता, कन्हैया गुप्ता सहित तीन लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से संगीता देवी, महेंद्र साह, मिथलेश कुमार तथा अमरजीत कुमार घायल हो गए। इसी थाना क्षेत्र के रूपी बगहीं गांव में भी जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में एक पक्ष के संतोष पाण्डेय की पत्‍‌नी संजय देवी, कुमकुम देवी तथा दूसरे पक्ष के हरि सिंह, सुभावती देवी व पूजा कुमारी घायल हो गयी। दूसरी तरफ रामपुर गांव में रामजी यादव सहित दर्जन भर के लोगों ने मिलकर कमलेश यादव, रमेश यादव तथा शांति देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। इन घटनाओं को लेकर थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry