Sat, 30 Apr 2016
मांझा थाना क्षेत्र के इमिलियां गांव में चोरों ने शारदानंद सिंह के घर से नकदी सहित करीब ढाई लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि शारदानंद सिंह के परिवार के लोग अपने घर में सो रहे थे। इसी बीच रात्रि समय कुछ चोर उनके छत के सहारे आंगन में उतर गये। चोरों ने बारी-बारी के उनके मकान के कई कमरों की तलाशी ली। इस दौरान घर में रखे गये तीस हजार रुपये नकदी के अलावा करीब सवा दो लाख रुपये मूल्य के जेवर व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर चोर मौका देखकर फरार हो गये। शनिवार की सुबह जब परिवार के लोग जगे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांड की छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में शारदानंद सिंह के बयान पर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।