पति-पत्नी के बीच घर में खटपट हुई। इसके बाद पत्नी पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए नामांकन करने निकल पड़ी। नाराज पति वहां भी पहुंच गया। उसने भी मुखिया पद के लिए पत्नी के खिलाफ नामांकन दाखिल कर दिया।
मामला मांझा के मांझा पूर्वी पंचायत का है। वहां मुखिया पद के लिए निवर्तमान महिला मुखिया के सामने उनके पति ने ही ताल ठोंक कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।
बुधवार को इस पंचायत की निवर्तमान मुखिया रफत जहां के बाद उनके पति जुल्फिकार अली भुट्टो ने भी मुखिया पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों ने अलग-अलग काउंटर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पति-पत्नी द्वारा एक ही पद लिए नामांकन पत्र दाखिल करना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। ग्रामीण इसकी चर्चा अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं।
दूसरी ओर प्रतिद्वंद्वी इसे राजनीतिक चाल के रूप में देख रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों में कोई एक अपना नामांकन वापस ले लेगा।