Gopalganj News: उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सिधवनिया गांव निवासी एक शिक्षक की हत्या करने की सुपारी लेने वाले कुख्यात अपराधी को कटेया पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी गोरखपुर के टाप टेन अपराधियों में शामिल है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पटखौली मध्य विद्यालय के शिक्षक तथा सिधवनिया निवासी नबीबुल्लाह हसन की हत्या के लिए 29 सितंबर 2015 को दो अपराधी सिधवनिया बाजार पहुंचे थे। लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता के कारण दोनों अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तब पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने अपने सरगना का नाम बताया था। इसी बीच बुधवार की रात कटेया थाने के अवर निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला के बड़हलगंज थाना क्षेत्र के संसार पार गांव में छापामारी कर कुख्यात शैलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि शिक्षक सऊदी अरब में काम करने वाले कटेया के ओझवलिया गांव के एक व्यक्ति ने उसे नबीबुल्लाह हसन की हत्या करने के लिए एक लाख रुपये में सुपारी दी थी। इसके लिए उसने पांच हजार रुपया अग्रिम दिया था। उसने बताया कि शिक्षक की हत्या करने के लिए ही 29 सितंबर को संदीप दास को उसने कटेया भेजा था। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शैलेश यादव गोरखपुर जिला के टाप टेन अपराधियों में शामिल है। इसके विरूद्ध पूर्व से भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।

Ads:






Ads Enquiry