सदर प्रखंड के भितभेरवां गांव में गुरुवार को अग्निशमन विभाग ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को आग से बचने के तरीके बताए। इस दौरान अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतने से अगलगी की घटनाओं से बचा जा सकता है। अक्सर आग छोटी छोटी चूक के कारण ही लगती है।
शिविर में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी अनिल तिवारी ने कहा कि अगर खेत खलिहान में आग लग जाए तो उसे रोकने के लिये पहले आसपास की फसल को काट लेना चाहिए। खेत में लगी आग को बुझाने के लिये लाठी तथा डंडा का प्रयोग करना चाहिए। ताकि आग ज्यादा नहीं फैले। इस दौरान किसी घर में आग लगने पर घर में फंसे लोगों को कैसे बाहर निकाला जाएगा, इसके बारे में भी विस्तार से बताया गया। शिविर में अग्निशमन पदाधिकारी सदानंद सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, मुरारी सिंह, राधेश्याम प्रसाद, टुकर साह, बलीराम प्रसाद, रामचन्द्र साह, बलराम प्रसाद, उर्मिला देवी, बासमती देवी, रंजू देवी, रामायण महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।