Gopalganj News: शार्ट सर्किट से लगी आग, सात लाख की संपत्ति राख

प्रखंड के फुलुगनी पंचायत के सिंहपुर गांव में बुधवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी। जिससे घर में रखे गए फर्नीचर, कपड़ा सहित सात लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी।

बताया जाता है कि सिंहपुर निवासी असरुद्दीन अंसारी तथा उनके परिवार के सदस्य बुधवार की रात खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे। इसी बीच रात में बिजली की शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी। बताया जाता है कि आग लगने के बाद धुंआ होने पर परिवार के सदस्यों की नींद खुली। मेन स्विच से बिजली का कनेक्शन काट कर घर से बाहर निकले परिजनों के शोर मचाने पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया। लेकिन तब तक फर्नीचर, कूलर, टीवी, गहना, कपड़ा, एक लाख रुपया नगद सहित सात लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी।

Ads:






Ads Enquiry