मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से बरामद एके 56 के मामले में कुख्यात अब्रेन ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है कि बरामद एके 56 के तार सिवान जिले से जुड़ा हुआ है। बीते छह मार्च को पुलिस ने प्रतापपुर गांव स्थित कुख्यात अब्रेन के घर पर छापामारी कर एक एके 56 तथा 102 कारतूस के साथ चार मैगजीन बरामद किया था। हथियार बरामद होने के बाद पुलिस टीम अब्रेन को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाती रही। पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए अब्रेन ने पिछले सप्ताह कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस अब अब्रेन को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अब्रेन ने एके 56 के संबंध में कई राज खोले हैं। उसने कई सफेदपोश लोगों के नाम उजागर किया है। वहीं सूत्र बताते हैं कि अब्रेन के घर से बरामद एके 56 के तार सिवान जिले से जुड़ा हुआ है। हालांकि एसडीपीओ ने यह कह कर इस संबंध में कुछ भी बताने से मना कर दिया कि अभी उससे पूछताछ चल रही है।