नगर थाना क्षेत्र के बसडीला बाजार के तुरहा टोली के समीप मंगलवार की रात तीन बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने कुख्यात मिंटू सिंह को गोलियों से भून डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मारे गए मिंटू पर चैनपट्टी चेकपोस्ट पर तैनात एक सिपाही तथा वरीय अधिवक्ता त्रिपुरारी शरण शर्मा की हत्या सहित विभिन्न थानों में कुल 23 मामले दर्ज थे। यह बीस दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की मां के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव निवासी ललन सिंह का पुत्र मिंटू सिंह मंगलवार की रात उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही गांव स्थिति अपने ससुराल अपनी पत्नी रीना देवी से मिलने के लिए घर से बाइक से निकला था। बाइक पर पिपराही गांव निवासी मोहम्मद सोनू भी बैठा था। बताया जाता है कि ये लोग अभी बसडीला बाजार के तुरहां टोली पहुंचे ही थे कि तभी सोनू के मोबाइल पर मिंटू सिंह की पत्नी का काल आ गया। पत्नी का काल आने पर बाइक पर बैठे बैठे मिंटू सिंह उनसे बात करने लगा। तभी मोबाइल फोन गिर गया। बताया जाता है कि मोबाइल फोन गिरने पर उसे तलाशने के लिए मिंटू सिंह ने बाइक पीछे घुमाया ही था कि तीन बाइक पर पहुंचे पांच अपराधियों ने पिस्तौल से उस पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि फायरिंग शुरू होते ही सोनू बाइक से कूद कर एक घर में छिप गया। इस दौरान अपराधियों ने मिंटू सिंह को सिर से लेकर पैर तक गोलियों से भून डाला। शरीर में 21 गोलियां मारी गइ। बाद में सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक की मां कुंती देवी के बयान पर एकडेरवां गांव निवासी संजय सिंह सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।