शान-ओ-शौकत से निकला जुलूस

मोहर्रम पर पूरे जिले में शान-ओ-शौकत के साथ जुलूस निकाला। ताजिया के साथ निकले जुलूस को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। ढोल-नगाड़े की धुन पर पारंपरिक शस्त्रों के साथ शौर्य प्रदर्शन करते युवाओं को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े रहे।

शनिवार को जिला मुख्यालय के जंगलिया, फतहां, इंद्रवां एबदुल्ला, इंद्रवां साकिर, भितभेरवां, हजियापुर, कैथवलिया, रजोखर नवादा आदि इलाकों से भव्य ताजिया के साथ निकले जुलूस में ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर पारंपरिक शस्त्रों के साथ युवाओं का शौर्य प्रदर्शन देखते ही बना। नगर के विभिन्न मोहल्लों से गुजर कर ताजिया जुलूस ब्लाक परिसर में पहुंच कर मेले में तब्दील हो गया। जहां हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं मौजूद रहीं। इसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल दंड़ाधिकारियों के नेतृत्व में जगह-जगह तैनात रहे। शहर के चौक चौराहों पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। इमामबाड़ा के मौलवी ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन ने करबला में अपनी जो कुरबानी पेश की, वह बेमिसाल है। यजीदी लश्कर से जंग करते हुए उन्होंने अपनी व अपने अहलेखाना की शहादत पेश कर इस्लाम व इनसानियत की बुनियाद को मजबूत किया। करबला में हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियों द्वारा पेश की गयी शहादत की याद में ही मुहर्रम मनाया जाता है। मुहर्रम का संदेश यह है कि लोग कुरबानी देना सीखें, सत्य और आदर्शो के लिए जीना सीखें। आदर्शो को कायम रखने व उसे बचाने के लिए बलिदान करना सीखें।

सतर्क दिखा पुलिस प्रशासन

गोपालंज : मोहर्रम को लेकर प्रशासन शनिवार को पूरे दिन चुस्त दिखा। चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी। जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी तैनात दिखे। जिलाधिकारी के आदेश पर मोहर्रम को लेकर पूरे जिले में चिन्हित किये गये 200 स्थानों पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी।

नियंत्रण कक्ष में दिखी सक्रियता

गोपालगंज : मोहर्रम को लेकर जिला मुख्यालय में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में भी काफी सक्रियता दिखी। शनिवार की सुबह से ही नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मी व अधिकारी पहुंच गये थे। दोपहर बाद से यहां फोन की घंटी बजने लगी। जिला नियंत्रण कक्ष से समीप भी भारी संख्या में सुरक्षा बलों के अलावा वज्र वाहन को भी तैनात कर रखा गया था। ताकि जरुरत पड़ने पर कहीं भी इसे तत्काल भेजा जा सके।

Ads:






Ads Enquiry