करंट लगने से बालक की मौत पर अस्पताल में हंगामा

अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों के नहीं मिलने से करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसे एक बालक की मौत हो जाने से लोग उग्र हो गए। उग्र लोगों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। अस्पताल में बवाल काटने के बाद उग्र लोगों ने हथुआ बस स्टैंड चौराहे पर पहुंच कर शव को सड़क पर रख कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया गया। उग्र लोग समय पर चिकित्सक के नहीं मिलने के कारण इलाज नहीं होने से बालक की मौत होने का आरोप लगा रहे थे। वे अस्पताल से गायब चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस तथा जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के तुर्कपट्टी गांव निवासी राजकुमार सिंह का 12 वर्षीय पुत्र रामकिशन शनिवार की सुबह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन तथा ग्रामीण बालक को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। लेकिन अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं मिले। इस बीच बालक की मौत हो गई। बालक की मौत होने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल में हंगामा करने के बाद बस स्टैंड के पास पहुंच कर उग्र लोगों ने बालक के शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क पर टायर चलाकर उसे जाम कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry