Gopalganj News: आज से होगी आठवीं की मूल्यांकन परीक्षा

जिले के तमाम प्रारंभिक विद्यालयों में मंगलवार से आठवीं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरु होगी। दो दिन तक दोनों पाली में चलने वाली इस परीक्षा में साठ हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रशासनिक स्तर पर इस परीक्षा की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मूल्यांकन परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी फेल या पास नहीं होगा। बल्कि इस परीक्षा के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं की ग्रेडिंग करायी जाएगी। वैसे छात्र या छात्रा जो कमजोर होंगे, उनकी स्थिति में सुधार का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान की ओर से सभी संबंधित विद्यालयों को प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच चार अप्रैल से प्रारंभ होगी। विभाग ने प्रत्येक संकुल पर परीक्षार्थियों के कापी की जांच कराने का निर्देश जारी किया है। जांच का कार्य हर हालत में आठ अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश जारी किया गया है। उत्तर पुस्तिका की जांच में संबंधित विद्यालय के शिक्षक को नहीं लगाया जाएगा। यानि एक विद्यालय की उत्तर पुस्तिका की जांच दूसरे विद्यालय के शिक्षक करेंगे। परीक्षा को देखते हुए सोमवार को ही नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया। यह नियंत्रण कक्ष तीस मार्च को परीक्षा के समापन तक कार्य करेगा। ज्ञातव्य है कि इस परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी कुचायकोट प्रखंड में हैं।

परीक्षा का कार्यक्रम

दिनांक पहली दूसरी पाली

29 मार्च भाषा गणित

30 मार्च विज्ञान सामान्य विज्ञान

Ads:






Ads Enquiry