Thu, 21 Apr 2016
पहले चरण में आगामी 24 अप्रैल को 605 पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर इन पदों के लिए चुनाव कराने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उधर प्रत्याशी चुनाव की तिथि नजदीक आने को देखते हुए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
पहले चरण में भोरे व विजयीपुर प्रखंड में चुनाव कराने की प्रशासनिक तैयारियों के बीच मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी भी जोर लगाने लगे हैं। कुल 605 पदों के लिए हो रहे चुनाव को देखते हुए दोनों प्रखंड में प्रचार का अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क के साथ ही मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए दिन व रात एक किए हुए हैं। मतदाताओं को पक्ष में करने के लिए कहीं आडियो से प्रचार हो रहा है तो कहीं मोबाइल से मैसेज भेजे जाने का दौर चल रहा है। बावजूद इसके मतदाताओं ने अबतक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है। वोट मांगने आने वाले किसी भी प्रत्याशी को मतदाता इनकार नहीं कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि पहले चरण में दोनों प्रखंड के कुल तीस पंचायतों में मतदान कराया जाएगा।
कहां कितने पदों के लिए चुनाव
पदनाम भोरे विजयीपुर
मुखिया 17 13
सरपंच 17 13
जिला परिषद 02 02
बीडीसी 24 29
वार्ड सदस्य 214 147
पंच 95 42