कटेया नगर के शिव मंदिर चौक के समीप प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आग लगने की घटना के बाद दुकान के तहखाना से जहरीली गैस रिसाव होने की सूचना के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। इस टीम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान की जांच पड़ताल का कार्य प्रारंभ कर दी।
जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से दुकान के तहखाने से तेज दुर्गंध के साथ धुआं व गैस निकल रहा था। इस दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हो चले थे। लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस तथा वरीय अधिकारियों को दी। बाजार के लोगों की सूचना के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। रविवार को एनडीआरएफ की टीम पूरे मामले की छानबीन के लिए मौके पर पहुंच गई। इस टीम ने मौके पर पहुंचने के बाद एसडीओ हथुआ प्रमोद कुमार राम तथा एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद से बातचीत की। बाद में इस टीम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के अंदर प्रवेश कर पूरे मामले की तहकीकात की। एनडीआरएफ की टीम ने जांच के बाद इस बात की पुष्टि किया कि दुकान के तहखाने से जहरीला धुआं निकल रहा है। इससे लोगों को नुकसान भी पहुंच सकता है। लेकिन जल्द ही इस धुआं या गैस से निजात पा ली जाएगी।
भाजपा ने की मृतकों के परिजन को मुआवजा देने की मांग
भाजपा ने अगलनी में मृत तीन लोगों के परिवार के लोगों को मुआवजा देने की मांग की है। रविवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक सुबास सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, अमरेश राय, उमेश प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, अनूप कुमार श्रीवास्तव, संदीप गिरी, चंद्रमोहन राय ,राजू चौबे ,मारकंडेय राय शर्मा , श्री प्रकाश मिश्र महेश्वर मिश्र आदि ने कहा कि घटना के चार दिन बाद भी वरीय पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार वालों की सुध नहीं ली है। नियमों के अनुसार आपदा में मृत लोगों को चार लाख रुपया मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन अग्निकांड में मृत लोगों के परिवार वालों को अबतक मुआवजा नहीं दिया गया है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जल्द ही मुआवजा नहीं दिया गया तो पार्टी आंदोलन को विवश होगी।