साइबर अपराधियों ने फिर एक सेवानिवृत्त शिक्षक सहित दो खाताधारियों को अपना शिकार बना लिया। इन दोनों खाताधारियों के खाता से साइबर अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपया उड़ा लिया। आए दिन खाता से रुपया उड़ाए जाने से अब खाताधारी सकते में आ गए हैं। इस बीच साइबर अपराधियों के शिकार बने सेवानिवृत्त शिक्षक ने बैंक प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के तिवारी छपरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक परमानंद दुबे ने अपने एटीएम कार्ड से जमुनहा स्थित एटीएम से बीते 16 अक्टूबर को पैसे की निकासी की। इसके बाद उनके बचत खाता से दो-दो हजार करके अमेजॉन व फ्लिपकार्ट के द्वारा 261000 रुपए की खरीददारी कर ली गई । इसकी जानकारी होने पर खाताधारी ने बैंक शाखा पहुंचकर इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दिया। उनका आरोप है कि बैंक प्रबंधक सहित बैंक कर्मियों के द्वारा उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और टालमटोल किया जाता रहा। इसके बाद बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक डिटेल्स के आधार पर फ्लिपकार्ट व अमेजॉन कंपनी के मेल पर अपने निजी मेल आईडी के माध्यम से एक शिकायत भेजा गया। जिसका जवाब अब तक नहीं आया। खाताधारक का आरोप है कि बैंक कर्मी ने बैंक के आधिकारिक आईडी के द्वारा शिकायत नहीं भेज कर निजी आईडी से फ्लिपकार्ट एवं अमेजॉन को शिकायत क्यों भेजा। अगर बैंक के आईडी से शिकायत भेजा गया होता तो कंपनी के द्वारा उसका उत्तर निश्चित ही मिल गया होता। वहीं दूसरी तरफ थाना क्षेत्र के महुअवा निवासी प्रभाकर कुमार श्रीवास्तव की पत्नी रानी श्रीवास्तव के इसी बैंक शाखा के खाता से 96701 रुपये की खरीदारी कर ली गई। दोनों मामलों में पीड़ित लोगों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।