शहर के हीरो बाइक एजेंसी परिसर में कुछ दिन पूर्व फायरिंग व लूट की घटना में संलिप्त बीएसएफ के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया जवान लूट की कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त था। एसपी रवि रंजन कुमार ने जवान की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान समय में गिरफ्तार किया गया जवान राजस्थान में तैनात था। पकड़े गए जवान को सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई है।
एसपी ने बताया कि बाइक एजेंसी परिसर में फायरिंग के बाद एक लाख तीन हजार रुपये की हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम के सदस्यों ने छापेमारी कर मीरगंज-हथुआ पथ से विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन गांव के सत्येंद्र यादव उर्फ पहलवान को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को शहर के बंजारी मोड़ के समीप स्थित हीरो एजेंसी में फायरिंग व लूट की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सत्येंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि इस कांड में हथुआ थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी बीएसएफ जवान अमित कुमार सिंह की भी संलिप्तता है। उन्होंने बताया कि एजेंसी में हुई लूट की घटना में संलिप्तता के आधार पर बीएसएफ के जवान अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एजेंसी में लूट के बाद आरोपी जवान ने राजस्थान के जयपुर में जाकर अपने कैंप में योगदान कर चुका था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए जवान के विरुद्ध लूट की कई घटनाएं थाने में लंबित हैं।