विद्युतकर्मी की बाइक चोरी

Sat, 05Nov 2016

शहर के डाकबंगला रोड स्थित विद्युत कार्यालय परिसर से एक विद्युतकर्मी की बाइक चोरों ने चुरा लिया। चोरी गयी बाइक स्पलेंडर प्लस नं बीआर 04आर2182 विद्युत अंचल कार्यालय के कंप्यूटर आपरेटर कामेश्वर कुमार की बताई जाती है। इस मामले में उक्त कर्मी ने नगर थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि अंचल कार्यालय में प्राय: देर शाम तक कार्य चलता रहता है। गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे जब वे कार्यालय से घर जाने के लिए बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक चोरी हो गयी है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry