Thu, 22Dec 2016
चर्चित खजुरबानी कांड के मास्टमाइंड रुपेश शुक्ला को पकड़ने के लिए पुलिस ने अब अपनी पूरी ताकत लगा दी है। कुर्की जब्ती की कार्रवाई के बाद भी फरार चल रहे रुपेश शुक्ला का सुराग लगाने के लिए मंगलवार की रात पुलिस ने जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाकर उसके करीबियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
शहर के खजुरबानी मोहल्ले में बनी जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जहरीली शराब कांड का मास्टर माइंड रुपेश शुक्ला अभी तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया। हालांकि इस बीच पुलिस ने उसके घर की कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की। लेकिन उसके बाद भी आरोपी को कुछ पता नहीं चल सका। सूत्र बताते हैं कि इसी बीच मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि रुपेश शुक्ला शहर में आया था और कुछ लोगों से उसने संपर्क करने का प्रयास किया था। इस सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस सक्रिय होकर उसकी तलाश करने लगी। लेकिन रुपेश पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस दौरान मंगलवार की रात पुलिस ने स्टेशन रोड सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रुपेश शुक्ला के कुछ करीबियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।