मार्च में होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

Wed, 21Dec 2016

नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण रोस्टर के प्रकाशन के बाद मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। दोनों अनुमंडल के एसडीओ इसके वरीय पदाधिकारी होंगे। अलावा इसके प्रत्येक शहरी क्षेत्र में दो रिवाइ¨जग पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। बिहार विधान सभा की निर्वाचन सूची से ही मतदाता सूची का विखंडीकरण किया जाएगा। विखंडीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद किसी भी छूटे मतदाता का नाम जिले के किसी भी पदाधिकारी की स्वीकृति ने नहीं जोड़ा जा सकेगा। इसके लिए आयोग से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची के विखंडन व उसके प्रकाशन तक की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। निर्वाचन प्राधिकार ने इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए कार्य निर्धारित अवधि के अंदर पूर्ण करने का निर्देश जारी किया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि आयोग ने सभी शहरी निकायों के चुनाव के दौरान निर्धारित मापदंड का अक्षरश: पालन करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत मतदाता सूची के विखंडन का कार्य पहली जनवरी के बाद प्रारंभ हो जाएगा। विखंडन का कार्य बिहार विधानसभा की निर्वाचक सूची से ही किया जाएगा। बिहार विधानसभा की पूरक मतदाता सूची का विखंडन 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच किया जाएगा। आयोग ने विखंडीकृत मतदाता सूची के डाटाबेस तक की जांच किए जाने की तिथि तय करते हुए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 14 फरवरी को करने का निर्देश दिया है। इसके बाद दावा व आपत्ति प्राप्त करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 से 20 मार्च के बीच करने का निर्देश जारी किया है।

चार शहरी क्षेत्रों में होना है चुनाव
अगले वर्ष जिले के चार शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय का चुनाव कराया जाना है। जहां चुनाव होना है उनमें नगर परिषद गोपालगंज के अलावा नगर पंचायत बरौली, नगर पंचायत मीरगंज तथा नगर पंचायत कटेया शामिल है। इन चार शहरी क्षेत्रों के कुल 78 वार्ड में चुनाव प्रस्तावित है।

बदल चुका है आरक्षण रोस्टर :
चारों शहरी क्षेत्रों का आरक्षण रोस्टर बदल गया है। पिछले दो चुनाव से पूर्व से निर्धारित आरक्षण बदलने के कारण पूर्व से निर्वाचित हो रहे पार्षदों को नए क्षेत्र की तलाश करनी पड़ रही है। ऐसे में कई पार्षद अगले चुनाव में भाग नहीं लेने का भी एलान कर चुके हैं।
मतदाता सूची विखंडीकरण के कार्यक्रम
कार्यक्रम तिथि
- मतदाता सूची का विखंडन एक जनवरी 2017
- पूरक मतदाता सूची विखंडन 19 जनवरी 2017
- मतदाता सूची साफ्ट प्रशिक्षण 12 जनवरी 2017
- मतदाता सूची का डाटाबेस 17 से 20 जनवरी
- आयोग में मतदाता सूची जांच 3 से 6 फरवरी
- प्रारूप प्रकाशन 14 फरवरी
- दावा व आपत्ति 22 फरावरी से तीन मार्च
- मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 से 20 मार्च
Ads:






Ads Enquiry