Sat, 05Nov 2016
आखिरकार पुलिस अधीक्षक रवि रंजन के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खालगांव में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली। इस घटना को लेकर पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बीते 14 सितंबर को खालगांव निवासी दूधनाथ चौधरी के घर में घूस कर कुछ लोगों ने आभूषण, कपड़ा सहित तीन लाख कीमत की संपत्ति चुरा ली थी। इस घटना को लेकर गृहस्वामी ने थाना में आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने से परेशानी दूधनाथ चौधरी ने पुलिस अधीक्षक के यहां जन शिकायत कोषांग में आवेदन दिया। जन शिकायत कोषांग में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी के आदेश के बाद इस मामले की थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में बाराचाप गांव निवासी योगेन्द्र यादव सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
आखिरकार पुलिस अधीक्षक रवि रंजन के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खालगांव में हुई चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली। इस घटना को लेकर पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि बीते 14 सितंबर को खालगांव निवासी दूधनाथ चौधरी के घर में घूस कर कुछ लोगों ने आभूषण, कपड़ा सहित तीन लाख कीमत की संपत्ति चुरा ली थी। इस घटना को लेकर गृहस्वामी ने थाना में आवेदन दिया। लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने से परेशानी दूधनाथ चौधरी ने पुलिस अधीक्षक के यहां जन शिकायत कोषांग में आवेदन दिया। जन शिकायत कोषांग में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी के आदेश के बाद इस मामले की थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। दर्ज प्राथमिकी में बाराचाप गांव निवासी योगेन्द्र यादव सहित पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।