Gopalganj News: बंगरा गांव के कुएं से बाइक बरामद

Wed, 01 Jun 2016

थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप चौर में स्थित एक कुएं से पुलिस ने एक बाइक का बरामद किया। कुएं में बाइक पड़ी देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। बाइक बरामद करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि बंगरा गांव के कुछ बच्चे बुधवार को गांव के समीप चंवर में बकरी चराने गए थे। इस दौरान उन्होने चंवर में स्थित एक कुएं में एक बाइक पड़ी हुई देखी। बच्चों से कुएं में बाइक पड़ी होने की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया ने कुएं से बाइक को निकलवा कर उसे थाना ले गए। कुएं से बाइक बरामद होने को लेकर ग्रामीणों के बीच चर्चा का बाजार गरम हो गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry