Tue, 24 May 2016
थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर एक आटो तथा कार के बीच हुई टक्कर में आटो में सवार छह लोग घायल हो गए। हालांकि इनकी हल्की चोट को देखते हुए स्थानीय चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें घर भेज दिया। बताया जाता है कि एक आटो सवारी लेकर जा रहा था, तभी भड़कुइयां मोड़ के पास आटो की कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में आटो में सवार कोइनी गांव निवासी सुग्गी कुमारी, नजमुन नेशा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।