Gopalganj News: सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी

Sun, 22 May 2016

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मांझा थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना के विरोध में सड़क जाम करने तथा पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने के आरोप में ग्रामीणों के विरुद्ध थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

दर्ज प्राथमिकी में मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने आरोप लगाया है कि झंझवा गांव के समीप कंटेनर की चपेट में आने से इसी गांव की रोशनी कुमारी नामक छह वर्षीया लड़की की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतर गए तथा हाइवे को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। हाइवे जाम के दौरान ग्रामीण पुलिस कर्मियों से उलझ गए तथा गाली-गलौज व हाथापाई की। उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में झंझवा गांव के बली महतो के अलावा मनोज महतो, राकेश महतो, मनोहर महतो तथा अमर महतो के अलावा 40 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry