Gopalganj News: शराब के लिए पैसा नहीं देने पर ग्रामीण को पीटा

Fri, 08 Apr 2016

थाना क्षेत्र के घोठा गांव के समीप शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर कुछ लोगों ने एक ग्रामीण को मारपीट कर घायल करने के बाद रुपया छीन लिया। घायल ग्रामीण के आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी छोटे लाल सिंह दुधारु मवेशी खरीदने के लिए लामीचौर गए थे। वहां से ये लौट रहे थे कि घोठा गांव के समीप उसी गांव के मुन्ना सिंह तथा रामाकांत सिंह उन्हें रोक कर उनसे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। लेकिन जब इन्होंने पैसा देने से इंकार कर दिया तो इन्हें मारपीट कर घायल करने के बाद तेरह हजार रुपया छीन लिया गया। इस घटना को लेकर ग्रामीण के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry