Gopalganj News: झोलाछाप चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज

Fri, 08 Apr 2016

थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर बाजार में मेडिकल स्टोर की आड़ में मरीजों का इलाज कर रहे एक झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक मिलिंद्र मोहन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि हुस्सेपुर बाजार में स्थित राजू मेडिकल हाल की आड़ में कथित चिकित्सक मुकेश कुमार मरीजों का इलाज कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब इनकी जांच की गयी तो यह मामला संज्ञान में आया कि डा. मुकेश के पास चिकित्सकीय डिग्री नहीं है। वे बिना डिग्री के ही चिकित्सक बनकर मरीजों का इलाज कर उनका आर्थिक दोहन कर रहे थे। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry