सिवान पुलिस की छापामारी में पांच गिरफ्तार
सिवान में व्यवसायी के अपहरण के मामले में शामिल अपराधियों की टोह में बुधवार की सुबह सिवान पुलिस ने वहां के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी किया। इस दौरान सिवान पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गयी। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व सिवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र से खाद व्यवसायी हरिशंकर सिंह का फिरौती के लिए अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। इसी बीच खबर आयी कि व्यवसायी की हत्या कर दी गयी है। इसी मामले में बुधवार की सुबह सिवान पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव निवासी सुनिल सिंह, शंकरपुर गांव निवासी रामाज्ञा दास, दिलीप सिंह, धर्मेद्र सिंह तथा दिघवा दुबौली गांव का नागा सिंह शामिल है। बताया जाता है कि इनसे पूछताछ करने के बाद सिवान पुलिस इन्हें अपने साथ लेकर रवाना हो गयी।