मथौली से मां के साथ मासूम बच्ची का अपहरण

उंचकागांव थाना क्षेत्र के मथौली खास गांव में बोलेरो पर सवार होकर पहुंचे कुछ लोगों ने एक विवाहित महिला का उसकी मासूम बच्ची के साथ अपहरण कर लिया गया। घटना को लेकर अपहृत महिला के ससुर के बयान पर थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जानकारी के अनुसार मथौली खास गांव के नन्दजी साह अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच बोलेरो पर सवार होकर दो लोग वहां पहुंचे तथा धमकी देते हुए जबरन उनके मकान में घुस गये। घर में मौजूद उनकी बहू तथा उसकी मासूम बेटी गुड़िया को अपने कब्जे में लेने के बाद दोनों लोग भाग निकले। काफी खोजबीन के बाद भी अपहृत मां-बेटी के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। दर्ज प्राथमिकी में मथौली गांव के ही मोहन साह तथा लालबाबू साह को नामजद किया गया है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry