जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में एक स्कूली छात्रा सहित दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया। इन घटनाओं को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव की एक नाबालिग स्कूली छात्रा का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि छात्रा घर से पढ़ने के लिए साइकिल से विशुनपुरा हाई स्कूल में गयी थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की।