फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित एक दुकानदार की मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से चोरी की मोबाइल बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनही पत्ती टोला भानपुर निवासी सरफराज आलम बथुआ बाजार स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच एक युवक उनकी दुकान पर पहुंचा तथा सामान की कीमत पूछने लगा। तभी दुकान पर कुछ और ग्राहक आ गए तथा दुकानदार उन्हें सामान देने लगे। इस दौरान मौका देखकर युवक दुकानदार का मोबाइल लेकर भागने लगा। दुकानदार के शोर मचाने पर बाजार में मौजूद अन्य लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया तथा उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक की पिटाई की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया तथा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए युवक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव के छबिला चौहान उर्फ छबिला महतो के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया है। इस संबंध में दुकानदार सरफराज आलम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।