Sat, 22Oct 2016
शुक्रवार को प्रखंड के बथुआ बाजार में गाजे बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा निकाला गया। इस दौरान महावीर जी की झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अखाड़ा को लेकर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रही। हर चौक चौराहे पर सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे।
शुक्रवार की सुबह से ही महावीरी अखाड़ा को लेकर बथुआ बाजार सहित आसपास के लोगों में उत्साह का माहौल था। लोग सुबह ही अखाड़ा में शामिल होने के लिए अपने घरों से निकल पड़े। इसी के साथ ही बथुआ बाजार तथा आसपास के गांवों से महावीरी अखाड़ा के निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। गाजे बाजे के साथ अखाड़ा जिधर से निकला उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। अखाड़ा में शामिल महावीर जी की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस दौरान पारंपरिक हथियारों से शौर्य प्रदर्शन कर युवाओं ने सभी में जोश भर दिया। ज्ञात हो कि गत वर्ष महावीरी मेले में उपद्रव की घटना हो चुकी है। अखाड़ा को लेकर सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था रही। एस डी ओ प्रमोद राम, एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, बीडीओ मनोज पंडित, सीओ सागर कुमार सहित कई पदाधिकारी पुलिस बल के साथ स्थिति पर नजर बनाए रखे।