सिसई में बिजली विभाग के कनीय अभियंता को ग्रामीणों ने पीटा

बिजली की जांच करने प्रखंड के सिसई बाजार में पहुंचे बिजली विभाग के कनीय अभियंता द्वारा ग्रामीणों व बाजार के लोगों से अभद्र व्यवहार महंगा पड़ गया। कनीय अभियंता के अभद्र व्यवहार के बाद ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो गए तथा उनकी पिटाई कर दी। इस बीच ग्रामीणों ने कनीय अभियंता को बंधक बना लिया तथा उनकी बाइक को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराने के बाद कनीय अभियंता को मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार भोरे में पदस्थापित बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजय कुमार पंडित विभाग के लाइनमैन मो. जाकिर के अलावा चार-पांच बिजली कर्मियों के साथ गुरुवार को भोरे थाना के सिसई बाजार में बिजली की जांच करने पहुंचे। बताया जाता है कि कनीय अभियंता को इस बात की शिकायत मिली थी कि बाजार में कुछ लोग अवैध ढ़ंग से बिजली जला रहे है। कनीय अभियंता ने जांच के बाद उनके निर्देश पर लाइनमैन मो. जाकिर कनेक्शन को काट रहा था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कनेक्शन काटे जाने के दौरान कनीय अभियंता ने बाजार के लोगों को बिजली चोर बताते हुए सरेआम अपशब्द कहना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर अचानक ग्रामीण व बाजार के लोग उग्र हो गए तथा कनीय अभियंता अजय कुमार पंडित तथा लाइनमैन मोहम्मद जाकिर को पकड़ लिया तथा उनकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने जेई की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा जेई को एक कमरे में बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भोरे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया तथा कनीय अभियंता को उनके चंगुल से मुक्त कराकर थाना लेकर पहुंची। ग्रामीणों ने कनीय अभियंता के साथ मारपीट के दौरान कई सरकारी कागजातों को भी फाड़ दिया। पुलिस के भोरे थाना पर पहुंचने के कुछ देर के बाद ग्रामीण भी थाने पर पहुंच गए तथा आवेदन देकर उनकी भी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराने की मांग करने लगे। आवेदन लेने में देरी को देखते हुए ग्रामीणों ने कुछ देर तक थाना परिसर में हंगामा भी किया। बाद में थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों का आवेदन ले लिया तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि कनीय अभियंता की ओर से शाम तक कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बहरहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Ads:






Ads Enquiry