दुकानदार को घायल कर 18 हजार रुपया छीना

Sun, 05Feb 2017
जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर बाजार में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक दुकानदार को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 18 हजार रुपया छीन लिया। घटना को लेकर थाने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार जादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के सत्येंद्र साह अपनी पारचुन की दुकान पर बैठे थे। इसी बीच धर्मनाथ प्रसाद सहित पांच लोग उनकी दुकान पर पहुंचे तथा पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर उन्हें गाली देने लगे। गाली देने से मना करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने सत्येंद्र साह पर लोहे के रॉड व तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा दुकान में मौजूद 18 हजार रुपये नकदी लेकर भाग निकले। उधर दूसरे पक्ष के विशुन प्रसाद ने भी दुकानदार सत्येंद्र साह पर मारपीट के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कांड अंकित कर पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry