मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या

Fri, 7Oct 2016

कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार के समीप एक मोबाइल दुकानदार की बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से भाग निकलने में सफल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा नवका टोला गांव के अभिमन्यू कुमार शर्मा गुरुवार को अपनी मोबाइल की दुकान पर बैठे थे। शाम के करीब सवा सात बजे वे पानी पीने के लिए दुकान से बाहर निकले तथा पास ही स्थित चापाकल की ओर बढ़ गए। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी उनके पास पहुंचे तथा नजदीक से उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही मोबाइल दुकानदार जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बाइक सवार तीनों अपराधी आसानी से भाग निकलने में सफल हो गए। इसके पहले कि आसपास के लोग कुछ समय पाते, मौके पर ही दुकानदार की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कुचायकोट थाने की पुलिस ने मृत दुकानदार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Ads:






Ads Enquiry