Gopalganj News: बिजली चोरी में आठ के काटे गए कनेक्शन

Fri, 29 July 2016

विजयीपुर थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव में विद्युत विभाग ने छापामारी कर बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर आठ लोगों का बिजली का कनेक्शन काट दिया। इसके साथ ही समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले कई अन्य लोगों का भी कनेक्शन काटा गया। विभागीय जेई वीएन सिंह ने बताया कि किशुनपुरा गांव के राम बड़ाई पटेल, संतोष राय, अशोक पटेल, भूपेंद्र तिवारी, भगवती राय, राजेश्वर राय, गामा राय, चंद्रशेखर राय का कनेक्शन काटने के साथ ही उनके खिलाफ बिजली चोरी करने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry