Wed, 27 July 2016
अपने पैतृक गांव पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फुलवरिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में इसीजी मशीन नहीं होने को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई तथा अस्पताल की लचर व्यवस्था को ठीक करने को लेकर कड़े निर्देश दिए। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद राजद सुप्रीमो ने चिकित्सक को बुलाकर अपने गांव में बने इस्कान मंदिर परिसर में लोगों की स्वास्थ्य की जांच कराई। इस मौके पर उन्होने ग्रामीणों से कहा कि अब प्रत्येक जिला में रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए एक अलग विंग बनाया जा रहा है। रिश्वतखोरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा शिकायत मिलने पर रिश्वतखोर जेल जाएंगे।