पुलिस ने फुलवरिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम छापेमारी कर शराब के एक कारोबारी को 86 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया कारोबारी फुलवरिया दलित बस्ती का केदार राम बताया जाता है। जानकारी के अनुसार फुलवरिया थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक रेलवे स्टेशन पर शराब लेकर पहुंचा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर शराब का कारोबारी भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने शराब के कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 86 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है।