उचकागांव थाना क्षेत्र के लाइन बाजार गांव से एक नाबालिग लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि शनिवार की शाम नाबालिग लड़की घर से शौच के लिए निकली थी। इसी बीच मौका देखकर उसका बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। घटना को लेकर थाने मे अपहृत लड़की के पिता के बयान पर थाने में इम्तेयाज अली सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।