उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक व्यवसायी की हत्या तथा लूटपाट के तार जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बलभद्र परसा गांव से जुड़ गया है। इस गांव के निवासी सरगना की तलाश में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बलभद्र परसा गांव में छापेमारी किया। लेकिन सरगना पुलिस के हाथ नहीं लगा। सरगना के नहीं मिलने पर यूपी पुलिस उसके घर पर इश्तेहार चस्पा कर लौट गई।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बड़रिया गांव के पास दो व्यवसायी भाइयों की अपराधियों ने गोली मारकर चार लाख रुपये लूट लिया था। गोली लगने से व्यवसायी अमरजीत साह की मौत हो गई थी । यूपी पुलिस की जांच पड़ताल में यह सामने आया कि जिस गिरोह ने व्यवसायी की हत्या कर लूटपाट किया है। उसका सरगना जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बलभद्र परसा गांव निवासी सतेंद्र साह है। सरगना को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार के नेतृत्व में यूपी पुलिस ने बलभद्र परसा गांव में छापेमारी किया। लेकिन सरगना पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस संबंध में इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार ने बताया कि सरगना के घर पर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चस्पा कर दिया गया है।