Gopalganj News: चोरी की घटना में संलिप्त युवक सहित चार गिरफ्तार

Mon, 09 May 2016

पुलिस ने एक चिकित्सक के घर में हुई चोरी की घटना में संलिप्त युवक सहित विभिन्न मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया के बरौली नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह निवासी डाक्टर नरेन्द्र प्रताप सिंह के घर में गत नौ फरवरी को हुई चोरी के मामले में बरौली थाना के भड़कुईयां गांव के पोलाव मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी प्रकार भोरे थाना क्षेत्र के धुर बनतरिया गांव के भेटु कुमार यादव को भोरे पुलिस ने चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मीरगंज थाने की पुलिस ने मिल रोड पूरब मोहल्ला निवासी प्रमोद साह तथा उनके भाई सनोज साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी मोहल्ले के प्रभु साह पर गत फरवरी माह में हुए जानलेवा हमले की घटना में इन दोनों भाइयों की पुलिस को तलाश थी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry