Gopalganj News: युवक को चाकू घोंप 15 हजार की लूट

Tue, 10 May 2016

कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजुरी मोड़ के समीप बाइक सवार दो लोगों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल करने के बाद उसके पास मौजूद 15 हजार रुपये नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक भाग निकलने में सफल हो गए।जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के रमगढ़वा गांव के रोहित कुमार यादव बाइक पर सवार होकर सासामुसा बाजार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे खजुरी मोड़ के समीप पहुंचे पूर्व से बाइक लेकर खड़े दो युवकों ने उन्हें जबरन रोक लिया। युवक के रुकते ही बाइक सवार दोनों युवकों ने रोहित कुमार यादव पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के बाद उनके पास मौजूद 15 हजार रुपये नकदी लूट ली तथा भाग निकले। आसपास के लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में घायल रोहित कुमार यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें शिव सागर कुशवाहा सहित दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry