Gopalganj News: कुचायकोट से बाइक चोरी

Tue, 10 May 2016

कुचायकोट थाना क्षेत्र बनजरिया गांव स्थित अपने मित्र से मिलने के लिए गए युवक की बाइक चोरी कर ली गई। जानकारी के अनुसार विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विनोद मटिहनिया गांव के धीरज कुमार मिश्र बनजरिया गांव में गए थे। रात्रि समय अपने मित्र के दरवाजे पर बाइक खड़ी कर वे सोने चले गए। इसी बीच मौका देखकर चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry