Gopalganj News: यहां पानी पीने को बच्चों की लगती है कतार

Tue, 10 May 2016

गर्मी में प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में पानी की समस्या खड़ी हो गई है। प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय गौसिया में तो तीस सौ बच्चों को पानी पीने के लिए एक चापाकल के पास कतार लगानी पड़ती है। ऐसी स्थिति तब है जबकि इस विद्यालय में दो चापाकल लगे हैं। लेकिन एक चापाकल खराब पड़े होने से अब बच्चों को पानी पीने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस विद्यालय के छात्र बताते हैं कि विद्यालय परिसर में दो चापाकल लगे हैं। लेकिन एक चापाकल पिछले छह महीने से खराब पड़ा हुआ है। लेकिन इस खराब पड़े चापाकल को ठीक करने की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे इस स्कूल में पढ़ने वाले तीन सौ छात्रो के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। छात्र बताते हैं कि एक चापाकल खराब होने से दूसरे चापाकल पर पानी पीने के लिए बच्चों की कतारें लगती है। ऐसी स्थिति में अधिकांश बच्चे प्यास लगने पर स्कूल के बाहर जाने को मजबूर होते हैं। वहीं इस संबंध में इस विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि खराब पड़े चापाकल

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry