Gopalganj News: मतदान कर्मी रवाना, मांझा व थावे में आज पड़ेंगे वोट

Sat, 14 May 2016

छठे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना हो गए। इस चरण में मांझा व थावे प्रखंड में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा। मतदान के दौरान दियारा इलाके में सघन पैट्रोलिंग की जाएगी। इस इलाके में अतिरिक्त दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। इस चरण में दोनों प्रखंड के 2,08,771 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

शुक्रवार को छठे चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मी डिस्पैच सेंटर से निर्धारित किए गए बूथ के लिए रवाना हो गए। इस चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच 425 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए हरेक बूथ पर जिला बल व गृह रक्षकों को तैनात किया गया है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त संख्या में जवानों के अलावा सैप बल की भी तैनाती की गई है। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने दावा किया कि हर हाल में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। चुनाव के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम के पांच बजे तक चलेगा। शाम पांच बजे के पूर्व अगर कोई भी मतदाता पंक्ति में खड़ा हो जाता है कि उस स्थिति में पंक्ति में खड़े हरेक मतदाता को मतदान का अवसर दिया जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इस चरण में मांझा व थावे प्रखंड के कुल 31 पंचायतों में मतदान का कार्य संपन्न कराया जाएगा। इस चरण में कुल 2,08,771 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें तीसरे लिंग वाले मतदाताओं की संख्या तीन होगी। मतदान को देखते हुए शुक्रवार को पूरे दिन डिस्पैच सेंटरों से मतदान कर्मियों का बूथों पर पहुंचने का दौर चलता रहा। मतदान कर्मियों के साथ प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है।

दियारा में बढ़ाई गई सुरक्षा

मांझा प्रखंड का दक्षिणी इलाका दियारा क्षेत्र में आता है। इस इलाके में मतदान के दौरान विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पदाधिकारियों को सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया है। अलावा इसके एक विशेष पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है।

प्रखंड की सीमा पर होगी निगरानी

पंचायत चुनाव को लेकर मांझा व थावे प्रखंड से लगी सीमा पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन दोनों प्रखंड की सीमा पर वाहनों के अलावा पैदल आने-जाने वाले लोगों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यहां चिन्हित किए गए स्थानों पर जवानों को तैनात किया गया है। इन स्थानों से जिले में आने-जाने वाले लोगों की गतिविधि पर निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

दोनों प्रखंड में मतदाताओं की स्थिति

प्रखंड पुरुष महिला

मांझा 70638 61726

थावे 39649 36775

कुल 110287 98501

नोट :- मांझा में दो तथा थावे में थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या एक है।

Ads:






Ads Enquiry