Sat, 14 May 2016
जिले के पंचदेवरी प्रखंड के हड़रवां तथा बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी उग्रसेन गांव में मिजल्स का प्रकोप फैल गया है। इन गांवों में एक दर्जन बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं। गांव वाले इन्हें चेचक पीड़ित बता रहे हैं। बताया जाता है कि पंचदेवरी के हड़रवां गांव में लगभग आधा दर्जन बच्चे पीड़ित है। पीड़ित ऋषिका कुमारी, ऋषभ कुमार, हिमांशु, पल्लवी सहित आधा दर्जन बच्चों का इलाज निजी चिकित्सक कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा प्रभारी डा.भगवान लाल ने बताया कि मिजल्स पीड़तों के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम भेजी गई है। वहीं दूसरी तरफ बैकुंठपुर प्रखंड के महारानी उग्रसेन गांव में भी मिजल्स से अब तक आधा दर्जन बच्चे पीड़ित हो गए हैं। लोग इन्हें चेचक पीड़ित बता रहे हैं।