Fri, 06 May 2016
पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक स्थित अशोक कुमार तिवारी के घर में हुई चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अशोक कुमार तिवारी के घर से हुई 35 हजार रुपये नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी के मामले में सरेया वार्ड नंबर एक के मिथिलेश कुमार पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उधर मीरगंज थाने की पुलिस ने मारपीट के एक मामले में उंचकागांव थाना के बालाहाता गांव के शंभू सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।