Thu, 15Dec 2016
जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद शहर के खजुरबानी वार्ड संख्या 25 में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद किए जाने के मामले में करीब चार माह से फरार चल रहे दरगाह निवासी जमाल साह के घर पहुंच कर पुलिस ने बुधवार को कुर्की की कार्रवाई की। कुर्की की कार्रवाई में पहुंची भारी संख्या में पुलिस ने उनके घर के सामानों को अपने कब्जे में ले लिया।
इसके पूर्व बुधवार को सदर इंस्पेक्टर के अलावा नगर थाना के इंस्पेक्टर व महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पुलिस बल नगर के दरगाह मोहल्ला स्थित जमाल साह के घर पर पहुंचा। पुलिस ने उनके घर पहुंचने के बाद कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ की। कुर्की के दौरान पुलिस ने उनके घर से कई कीमती सामानों को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसकी सूची तैयार करने के बाद जब्त सामानों को लेकर नगर थाना लौट गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस चर्चित कांड में मंगलवार को सीजेएम के न्यायालय से चार आरोपियों के विरुद्ध कुर्की का आदेश जारी किया गया था। इन आरोपियों में सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रुपेश शुक्ला उर्फ पंडित उर्फ बाबा के अलावा कुंदन कुमार, जमाल साह तथा मन्ना देवी शामिल हैं। बुधवार को उचकागांव के पोखर¨भडा गांव निवासी आरोपी कुंदन कुमार के घर भी पुलिसने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की।
क्या है मामला
गत 16 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के खजुरबानी कांड मोहल्ले में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। शराब पीने से लोगों की मौत होने के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए खजुरबानी मोहल्ले से हजारों लीटर शराब बरामद की थी। इसके बाद इस संबंध में कुल 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड के नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इस कांड में चार अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी मिली । जिसके आधार पर चारों की गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रारंभ की गई। लेकिन करीब चार माह की अवधि बीतने के बाद भी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आखिरकार गत माह इश्तेहार का तामिला कराने के बाद पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ की है।