Gopalganj News: स्कूल में घुस कर प्रधान शिक्षिका को पीटा

Fri, 06 May 2016

थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक मध्य विद्यालय में गुरुवार को घुस कुछ लोगों ने प्रधान शिक्षिका को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान शिक्षिका का मंगलसूत्र छीन लिया गया और उपस्थिति पंजी भी फाड़ दी गयी। इस घटना को लेकर शिक्षिका ने कोड़रा हाता गांव निवासी कृष्णा यादव, व्यास चौधरी, मनोज भगत, हरेंद्र गोड, विरेंद्र शाही, राजन शाही, केशव राय, महावीर ठाकुर, जसवीर राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उचकागांव के सिसवनिया गांव निवासी ब्रजेश पाण्डेय की पत्‍‌नी मीरा कुमारी चैनपुर विद्यालय में प्रधान शिक्षिका हैं। गुरुवार को ये विद्यालय में काम कर रही थी। तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और विद्यालय का हिसाब किताब मांगने लगे। शिक्षिका ने जब कहा कि शिक्षा समिति हिसाब किताब देखती है तो उन लोगों ने शिक्षिका को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान मंगलसूत्र छीन लिया गया तथा उपस्थिति पंजी फाड़ दिया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry