उचकागांव थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में हुई मारपीट में एक चिमनी मालिक सहित छह लोग घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के संत मोड पर दहिभाता बनवा टोला निवासी चिमनी में काम करने वाले एक मजदूर ने चिमनी मालिक अमरेंद्र ¨सह तथा कर्मी वीर ¨सह को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं
गुरमा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पट्टीदारों ने हरकेश बीन को मारपीट कर घायल कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के
सतकोठवा गांव में भी पट्टीदारो ने भूमि विवाद को लेकर सफीकन खातून को पीट कर घायल कर दिया। वृंदावन मौजे गांव में अपने घर के सामने नाली का गंदा पानी बहाने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने रमावती देवी तथा उनकी बेटी नीला कुमारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घायलों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।