सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरैया पहाड़ गांव निवासी एक युवती का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि यह युवती किसी काम से अपने घर से निकली थी। तभी सरैया पहाड़ गांव निवासी एक युवक ने युवती का अपहरण कर लिया। इस घटना को लेकर युवती के पिता ने अपने ही गांव के निवासी चंदन महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें शादी की नियत से अपनी बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।